बोकारो : चंदनकियारी प्रखण्ड के सियालजोरी स्थित वेदांता (ईएसएल) स्टील प्लांट में एक ठेका श्रमिक पप्पू कुमार महतो की मौत कार्य के दौरान ऊपर से भारी रॉड गिरने से हुई है। दुर्घटना होते ही घायल मज़दूर को प्लांट के अंदर स्थित मेडिकल यूनिट ले जाया गया जहाँ से बाद में उसे बोकारो सदर अस्पताल पहुचाया जहाँ चिकित्सकों ने जाँच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मज़दूरों ने प्रबन्धन पर आरोप लगाया है कि मज़दूर की हुई मौत को प्रबन्धन ने घण्टो छुपाए रखा जिसे लेकर साथी मज़दूर सहित स्थानीय लोगो मे रोष साफ दिख रहा है।
श्रमिक की कार्य के दौरान हुई मौत की सूचना मिलते ही विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओ का अस्पताल पहुँचने का सिलसिला आरम्भ हो चुका है, सभी ने मृतक मज़दूर के लिए उचित मुआवजे की माँग की है। प्रबन्धन के अनुसार ठेका श्रमिक पप्पू कुमार कार्य के दौरान ऊँचाई से गिरने के कारण घायल हुआ। प्रबन्धन ने उसे अस्पताल पहुँचाया जहाँ इलाज़ के दौरान उसकी मौत हो गई। प्रबन्धन ने स्थिति पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए शीघ्र ही आश्रित को यथोचित नियुक्ति व मुआवजे के तौर पर 15 लाख रुपये देने की सकारात्मक पहल की है।