WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 100वें एपिसोड पर बुधवार को आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में भाग लेने दिल्ली पहुंचे अभिनेता आमिर खान ने कहा कि ‘मन की बात’ का भारत के लोगों पर काफी गहरा प्रभाव पड़ा है।
अभिनेता आमिर खान ने ‘मन की बात’ को एक ऐतिहासिक कार्यक्रम बताया। उन्होंने कहा कि यह संवाद का बहुत महत्वपूर्ण माध्यम है, जहां देश के नेता अपने नागरिकों से गंभीर मुद्दों पर न केवल बात करते हैं, बल्कि उनके सुझाव भी लेते हैं। साथ ही नागरिकों के अनूठे कार्यों की सराहना करते हैं।
उल्लेखनीय है कि आमिर खान इस संगोष्ठी के एक सत्र में अपने विचार भी साझा करेंगे ।