मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस व पूर्व विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर नें हाल ही में कांस फिल्म फेस्टिवल में अपना डेब्यू किया था।उनके फैशन और स्टाइल च्वाइस सभी लड़कियां फॉलो करती हैं।उनका फैशन गोल्स दूसरे लोगों के लिए भी इंस्पिरेशन है।
छिल्लर ने हाल ही में ब्राइट ग्रीन ड्रेस में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। प्लंजिंग नेकलाइन वाली ग्रीन मैक्सी ड्रेस में उनका लुक काफी कंफर्टेबल नजर आ रहा है. लेयर्ड रफल्स, मिनिमल मेकअप, बोल्ड लिप कलर और ट्रेंडी सनग्लासेज में लुक बेहद गॉर्जियस लग रहा है।
बैकलेस ब्लू मैक्सी ड्रेस मानुषी छिल्लर का अंदाज बेहद ग्लैमरस लग रहा है। एक्ट्रेस ने ये ड्रेस कांस फिल्म फेस्टिवल में पहनी थी. प्लंजिंग नेकलाइन वाली ड्रेस के साथ उन्होंने ग्लैम मेकअप, स्मोकी आईज न्यूड कोरल लिप्स कैरी किए हैं।
ब्लश पिंक कलर के गाउन में प्लंजिंग नेकलाइन और वेस्ट बेल्ट में मानुषी किसी हसीना से कम नहीं लग रही हैं।मानुषी ने मिनिमल रॉजी मेकअप कैरी किया है। शिमरी आईलिडेस और कोहल से उनकी आंखें बेहद खूबसूरत लग रही हैं वो गाउन के साथ सिल्वर हील्स पहनी हैं।
रेड फुल स्लीव ड्रेस में मानुषी छिल्लर परफेक्ट समर लुक में नजर आ रही हैं।उन्होंने शॉर्ट ड्रेस के साथ नेकलेस और रिंग्स पेयर किए हैं. मानुषी ने ग्लैमरस मेकअप कैरी किया है।रेड लिप कलर के साथ शिमरिंग आईलिड्स के साथ उनका लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है।