लोहरदगा। डीडीसी जय ज्योति सामंता की अध्यक्षता में शनिवार को पथ निर्माण की बैठक हुई। बैठक में ग्रामीण कार्य प्रमण्डल, लोहरदगा के निर्माणाधीन पथों, निर्माणाधीन पुल-पुलिया, प्रशासनिक स्वीकृति के लिए भेजी गई योजनाओं आदि की समीक्षा की गई। निर्माणाधीन पथों व पुल-पुलिया को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
ग्रामीण कार्य विशेष प्रमण्डल के तीन उच्च स्तरीय पुलों की अद्यतन स्थिति, राष्ट्रीय उच्च पथ के अंतर्गत कुडू-घाघरा पथ में निर्माणाधीन पुलों की स्थिति, भूमि अधिग्रहण से संबंधित भुगतान की स्थिति, पर्यटन, जिला योजना अंतर्गत अनाबद्ध निधि की योजनाएं, डीएमएफटी की योजनाएं, सीएम ग्राम सड़क योजना, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के आवास निर्माण, नीति आयोग अंतर्गत ली गई योजनाओं के अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई और आवश्यक निर्देश संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंताओं को दिये गये।
बैठक में नगर परिषद प्रशासक, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमण्डल, सहायक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग/ग्रामीण कार्य विशेष प्रमण्डल/राष्ट्रीय उच्च पथ समेत अन्य विभागों के अभियंता उपस्थित थे।