WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
खूंटी। जिले में डेंगू से निपटने के लिए जिला स्तरीय टीम गठित कर शहरी क्षेत्रों में डेंगू एवं चिकनगुनिया से बचाव को लेकर 15 जुलाई से स्वास्थ्य समिति द्वारा दवा का छिड़काव किया जा रहा है। असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नागेश्वर मांझी ने बताया कि इस कार्य में चार स्वास्थ्य कर्मी और चार वॉलिंटियरद्वारा डेंगू एवं चिकनगुनिया से बचने के लिए लार्वानाशी दवा का छिड़काव किया जा रहा है।
डेंगू एवं चिकनगुनिया के मच्छर अपेक्षाकृत साफ पानी के बर्तन, कुलर, टूटे हुए बर्तन, प्लाास्टिक के बोतल, छत पर जल जमाव, खुली पानी टंकी, टायर, टूटे बर्तन आदि जगहों पर अडे देती हैं। इसलिए मच्छरो के प्रजनन स्थल को नष्ट करना आवश्यक है। इस दौरान घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है। यदि कोई संभावित रोगी मिले, तो उसकी रक्त जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाता है।