मेदिनीनगर । भंडरिया प्रखंड में प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले युवा जागृति केंद्र नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन इस वर्ष 28 अक्टूबर से प्रारंभ होगा। युवा जागृति केंद्र के भंडरिया प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्षेत्र में खेल को प्रोत्साहित करने हेतु फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा तथा इस वर्ष बालक वर्ग के साथ-साथ बालिका वर्ग का भी टूर्नामेंट आयोजित होगा। आयोजन समिति के उपाध्यक्ष श्री चंद्रशेखर सिंह ने कहा बालक वर्ग के खेल में कुल 16 टीमें भाग लेंगी तथा बालिका वर्ग के खेल में आठ टीमें भाग लेंगी। बालक वर्ग के लिए प्रवेश शुल्क ₹1500 है तथा बालिकाओं का प्रवेश निशुल्क है।
मुख्य रूप से भंडारिया एवं बड़गड़ प्रखंड की स्थानीय टीमों को प्राथमिकता दी जाएगी। आयोजन समिति के सचिव विजय सिंह ने कहा खेल का आयोजन स्थानीय हाई स्कूल के प्रांगण में होगा तथा विजेता टीम को 11000 नगद एवं खस्सी तथा आकर्षक कप प्रदान किया जाएगा। उपविजेता टीम को 7000 एवं खस्सी तथा आकर्षक कप प्रदान किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली प्रत्येक टीम को खेल प्रोत्साहन हेतु फुटबॉल प्रदान किया जाएगा। सहसचिव अर्जुन राम ने कहा इस टूर्नामेंट का उद्देश्य खेल को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ ग्राम स्तर पर युवा जागृति केंद्र को सशक्त और मजबूत बनाना है। मुख्य संरक्षक श्री हरिदास तिर्की ने कहा खेल के माध्यम से युवा जागृति केंद्र युवाओं को सदैव संगठित एवं अनुशासित करता रहा है तथा स्वस्थ जीवन शैली एवं राष्ट्रभक्ति की भावना का प्रसार करता रहा है।
आयोजन हेतु बृहद समिति का निर्माण किया गया है जिसमें युवा जागृति केंद्र के भंडरिया प्रखंड के सभी पंचायत के प्रतिनिधि सम्मिलित हैं तथा उन्हें स्पष्ट एवं सुनिश्चित जिम्मेदारी दी गई है ताकि सफल खेल का आयोजन किया जा सके। मौके पर उपेंद्र विश्वकर्मा , उपाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, सचिव विजय सिंह, उपसचिव अर्जुन राम, कोषाध्यक्ष अशोक केसरी, हरिदास तिर्की, रवि कच्छप, देवानंद कुमार, प्रवीण प्रजापति, मुबारक खान, देवानंद पाठक, उपेंद्र मुंडा, शंभू तमोली, राजकुमार सिंधु कच्छप एवं अन्य के कार्यकर्ता उपस्थित थे।