सांबा। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीडीपी अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती ने केंद्र की मोदी सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार दिया है। सांबा के विजयपुर गुड़ा मोड़ पर पार्टी के जिला प्रधान डॉ हरमेश सिंह सलाथिया द्वारा आयोजित बैठक में भाग लेने के बाद अपने संबोधन में महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया।
महबूबा ने कहा कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार लोगों को सुविधा देने में पूरी तरह फेल हो चुकी है। यही कारण है कि आज जनता अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन कोई भी सुनाई नहीं हो रही है जिस कारण युवा पीढ़ी नशों की ओर बढ़ रही है और महंगाई चरम सीमा पर चल रही है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है पढ़े लिखे युवा वर्ग दर-दर की ठोकरें खा रहे। ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। लोगों को ऐसी सरकार को जड़े से उखाड़ने के लिए जागरूक होना होगा।
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में जनता पीडीपी का हाथ मजबूत करें ताकि आने वाले चुनावों में जम्मू कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की सरकार बनाई जा सके। इससे पहले कार्यकर्ताओं ने विभिन्न समस्याओं से भी महबूबा मुफ्ती को अवगत करवाया। जिसपर उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान करवाने के लिए पीडीपी संघर्षरत रहेगी। इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के अलावा क्षेत्र के गणमान्य लोग भी मौजूद थे।