WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
खूंटी। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण का जिला परिषद, खूंटी में विलय हो गया है। जिला परिषद की परिषद सभागार में सोमवार को परिषद के अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस आशय का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।
बैठक में केंद्र प्रायोजित डीआरडीए प्रशासन योजना के बंद होने तथा पंचायतीराज अधिनियम, 2001 की धारा 77 (ख) के आलोक में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) का जिला परिषद (पंचायती राज विभाग) में विलय होने की जानकारी परिषद के सदस्यों को दी गई। बैठक में उप विकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए, खूंटी जिला परिषद के सभी सदस्य के लावा शासी निकाय के सभी अधिकारी, सदस्य उपस्थित थे।