WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोडरमा। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में खेले जा रहे इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को मेरिडियन अकादमी और डीएवी स्कूल झुमरीतिलैया के बीच सेमीफाइनल मैच हुआ। वहीं टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेरिडियन अकादमी ने निर्धारित 30 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में डीएवी ने 10 विकेट खोकर 54 रनों पर ही सिमट गए, मैन ऑफ-द मैच का खि़ताब मेरिडियन अकादमी के छात्र सतीश कुमार को दिया गया। अब जिला स्तरीय क्रिकेट फाइनल मैच का मुकाबला आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय मधवाटांड़ से मेरिडियन अकादमी का होगा।
इस जीत पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, विद्यालय के निदेशक डॉ. निवास कुमार, प्राचार्य अभिषेक कुमार पांडेय तथा सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों ने टीम को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।