कोडरमा। ग्रिजली चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय में आने वाले शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए छात्रों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं विद्यालय के सीईओ प्रकाश गुप्ता, उप प्राचार्या अंजना कुमारी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया की आगामी 24 दिसंबर को कक्षा नर्सरी से कक्षा नवमी तक के छात्रों के लिए प्रथम बेसलाइन चेक का आयोजन विद्यालय परिसर में किया जाएगा। इसके अलावा समय समय पर बेसलाइन चेक का आयोजन किया जाता रहेगा, जिसके तिथि की जानकारी विद्यालय के वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी।
इच्छुक अभिवावक विद्यालय के वेबसाइट, विद्यालय कार्यालय और उजाला कॉम्प्लेक्स, झुमरीतिलैया स्थित मुख्य कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में रजिस्ट्रेशन फॉर्म को डाउनलोड या प्राप्त कर नामांकन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है। इस अवसर पर अशरफ खान, विजय कुमार सिंह, जितेंद्र चौधरी, बीडी नस्कर, अनुराग कुमार सिंह, तुषार रॉय चौधरी, प्रीति जगनानी, सुधांशु कुमार, पंकज उपाध्याय, अमित कुमार दास आदि मौजूद थे।