मरकच्चो (कोडरमा)। प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत तेलोडीह के सचिवालय में मंगलवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रखंड कृषि पदाधिकारी मरकच्चो रवि रंजन, मुखिया टीपन पासी, सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के डॉ. नीरज जैन, पंचायत सेवक रामचन्द्र यादव की देखरेख में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, खाद्य सुरक्षा, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, सर्वजन पेंशन, मनरेगा, उधोग, राजस्व, दीदी बाड़ी, स्वास्थ आदि योजनाओं से लाभुकों को लाभान्वित किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों के लगभग 550 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें अधिकतर आवेदनों का निष्पादन शिविर में ही किया गया।
वहीं मौके पर धोती साड़ी तथा 105 कम्बलों का वितरण किया गया। मौके पर केदार यादव, दीप माला पटेल, दीपक राम, रामप्रसाद साव, राकेश रंजन, बिभा कुमारी समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।