पोकलेन, हाइवा, क्रेटा कार व जनरेटन को किया आग के हवाले, चारो जलकर खाक
चंदवा/मैकलुस्कीगंज। चंदवा-मैकलुस्कीगंज सीमाने पर स्थित चट्टी नदी के समीप थर्ड लाइन निर्माण कार्य में लगी केईसी कंपनी के कंस्ट्रक्शन साइट पर सोमवार की शाम अज्ञात उग्रवादियों ने जमकर तांडव मचाया है। जहां केईसी कंपनी के कन्स्ट्रक्शन साइट पर खड़ी एक पोकलेन, एक हाइवा, एक क्रेटा कार व जनरेटन को उग्रवादियों ने आग के हवाले कर दिया, जिससे चारो जलकर खाक हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद उग्रवादी बड़े ही आराम से जंगल की ओर निकल गए। बताया जाता है कि सोमवार की देर शाम 6-8 की संख्या उग्रवादियों का दस्ता अचानक आ धमके व तांडव मचाना शुरू कर दिया। रेलवे कन्स्ट्रक्शन कम्पनी से लेवी वसूलने के नियत से घटना को अंजाम दिये जाने की बात सामने आ रही है। हालांकि इस घटना में किस संगठन का हाथ है, इसका पता खबर लिखे जाने तक नही चल पाया था। लेकिन घटना में माओवादियों के हाथ होने का अंदेशा जताया जा रहा है। बता दें कि केइसी कम्पनी के कंस्ट्रक्शन साइट हमेशा से ही नक्सलियों और उग्रवादियों को निशाने पर रहा है। उक्त साइट पर कई पूर्व में भी माओवादियों के द्वारा हमला किया था। इसके अलावे चंदवा के केंदुआटांड स्थित बैचिंग प्लांट में कई बार उग्रवादी और नक्सलियों के द्वारा तांडव मचाया गया है।