श्री बंशीधर नगर। विधायक भानू प्रताप शाही ने कहा है कि गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने राजकीय बंशीधर महोत्सव के नाम पर गंदी एवं तुष्टिकरण की राजनीति कर भगवान श्री कृष्ण को अपमानित करने का काम किया है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। विधायक गुरुवार को शहरी मंडल अध्यक्ष कुमार कनिष्क के आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
विधायक श्री शाही ने कहा कि बंशीधर मंदिर आस्था का केंद्र है। भगवान श्री कृष्ण की सोने की विश्व प्रसिद्ध प्रतिमा हमारे क्षेत्र में होना भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र एवं गढ़वा जिले के लिये सौभाग्य की बात है। किंतु मंत्री ने अपने पद एवं पावर का दुरुपयोग करते हुए राजनीतिक तुष्टिकरण के लिये रमजान के कारण बंशीधर महोत्सव को स्थगित कर राजकीय शोक का बहाना बनाकर कुतर्क दे रहे हैं। जबकि राजकीय शोक 6 और 7 अप्रैल को था और महोत्सव 8 और 9 अप्रैल को आयोजित था।
विधायक ने कहा कि महोत्सव तो किया जा सकता था। महोत्सव में तो भक्ति का कार्यक्रम होना था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि छल-कपट और तुष्टिकरण के लिये महोत्सव स्थगित कर दिया जाता है। लेकिन मंत्री चीयर गर्ल के साथ भवनाथपुर में मैच का उद्घाटन करते हैं। इसमें उन्हें राजकीय शोक नहीं है। वे भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में आकर गंदी राजनीति करते हैं और विधायक को नीचा दिखाने का काम कर रहे हैं। लेकिन उनका मंसूबा सफल नहीं होगा। बल्कि अगले चुनाव में गढ़वा विधानसभा से उनका किला ध्वस्त होगा। भगवान श्रीकृष्ण वहां वंशी बजा देंगे।
विधायक ने कहा कि महोत्सव को लेकर मंत्री द्वारा आयोजित बैठक में मंत्री और विधायक को इसकी जानकारी तक नहीं दी गयी। सांसद को महोत्सव के दौरान मंदिर में होने वाले पूजा से भी अलग कर दिया गया। मंत्री ने विधायक और सांसद को अपमानित करने का काम किया है। इसलिये वे भगवान के हो रहे अपमान को देखकर भगवान श्री कृष्ण से क्षमा मांगते हुये इस महोत्सव से खुद को अलग करते हैं।
विधायक ने कहा कि श्री बंशीधर मंदिर के विकास के लिये पहले किसी ने कोई राजनीतिक प्रयास नहीं किया। किंतु 2005 में जब वे विधायक बने तो बंशीधर मंदिर के उत्थान के लिये पहला प्रयास किया। मंत्री बनने के बाद बंशीधर मंदिर एवं सूर्य मंदिर के जीर्णोद्धार एवं बजबजाती सड़क को दुरुस्त कराने का काम किया था। किंतु उसके बाद से किसी ने कोई काम नहीं किया। फिर सांसद बीडी राम ने मंदिर के विकास के लिये काम किया सड़क भी बनवाये।
विधायक ने कहा कि इससे पूर्व हुए सभी महोत्सव में पक्ष विपक्ष सभी लोगों को साथ लेकर भव्य एवं दिव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाता था। मानो भगवान श्रीकृष्ण हमलोगों के बीच बांसुरी बजा रहे हैं। लेकिन इस बार के राजकीय बंशीधर महोत्सव को लेकर मंत्री ने लोगों में जहर घोलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हर कोई जानता है कि सांसद के अनुरोध पर तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंच से बंशीधर महोत्सव को राजकीय महोत्सव का दर्जा देने की बात कही थी। किंतु इस सरकार ने इसमें भी काफी देर से निर्णय लिया। प्रेस वार्ता में अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व चैयरमैन शिवधारी राम, अजामो के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण राम, सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे, लवली आनंद, रामदत्त चौबे, मंडल अध्यक्ष कुमार कनिष्क, विकास पांडेय, विधायक प्रतिनिधि अशोक सेठ, विभूति भूषण चौबे, मथुरा राम, राकेश चौबे, ओमप्रकाश गुप्ता, गणेश देव सहित कई लोग मौजूद थे।