कोडरमा। राज इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत कक्ष सप्तम के पृथ्वीराज सिंह के द्वारा अल्लाह तेरो नाम, ईश्वर तेरो नाम…..के गीत गाकर की गई। इसके बाद कक्ष पंचम की विद्यार्थी पल्लवी रानी ने इस पर भाषण प्रस्तुत किया और विद्यालय के अन्य बच्चों ने अल्पसंख्यकों के अधिकार से संबंधित कुछ उद्धरण प्रस्तुत किया। क्या अवसर प्रति विद्यालय में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जहां बच्चे अलग-अलग धर्मों के वेशभूषा में आए। क्या अवसर प्रति विद्यालय में एक सरल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जहा अल्पसंख्यकों के अधिकार से संबंधित अलग-अलग विषय पर कक्षा चार और पाँच के छात्र ने अपने विचार प्रस्तुत किए।
वहीं विद्यालय के प्रिंसिपल राहुल घोष ने प्रार्थना सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की “अयं निजः परो वेति गणना लघु चेतसाम्, उदारचरितानां तु वसुधैव कुटुम्बकम्“। अर्थात्ः यह मेरा है, यह उसका है; ऐसी सोच डिज़ाइन वाले लोगों की होती है, इसके विपरीत उदारचरित्र वाले लोगों के लिए तो यह सम्पूर्ण धरती ही एक परिवार जैसी होती है। इसके बाद उन्होंने बताया की अल्पसंख्यक अधिकार दिवस 18 दिसंबर को मनाया जाता है, इसका उद्देश्य भारत में रहने वाले अल्पसंख्यकों के अधिकारों की सुरक्षा और उनके कल्याण के प्रति समाज में जागरूकता फैलाना है। यह दिन विशेष रूप से उन समुदायों के अधिकारों को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है, जो समाज में संख्यात्मक दृष्टि से कम हैं।
इस दिन की शुरुआत 18 दिसंबर 1992 को हुई, जब सारे राष्ट्र ने अल्पसंख्यकों के अधिकारों के सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किया। यह दिवस अल्पसंख्यकों के सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस अवसर पर पूजा शेखर, एमडी इकबाल, रिजवान, अनीता सिंह इंदु, ज्योतिष्ना, ज्योति, काजल, चंपा, उजाला, सुष्मिता, कुशल आदित्य, शशांक, समा, शरद समेत विद्यालय के अन्य कर्मी मौजुद रहे।