नवादा। नवादा में सोमवार को एक युवक की जमीनी विवाद में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। युवक की शव को लेकर परिवार के लोगों ने समाहरणालय पहुंच गए हैं। जहां आंखों से परिजन हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। कौवाकोल थाना क्षेत्र के बनसा टाल गांव के समीप जमीनी विवाद में एक युवक की हत्या कर दीगई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक युवक की पहचान कौवाकोल थाना क्षेत्र के मधुरापुर गांव निवासी बंगाली यादव के पुत्र अखिलेश कुमार के रूप में किया गया है। परिजन के द्वारा बताया गया कि एक साल पूर्व से जमीनी विवाद चला रहा था ।आज सोमवार को मेरा पुत्र कौवाकोल बाजार से बाइक से लौट रहा था कि रास्ते में घेरकर उसके साथ मारपीट कर हत्या कर दिया गया।फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। परिजन ने आरोप लगाया है कि पुलिस की बेहतर करवाई नहीं होने के कारण युवक की पीट-पीटकर हत्या की गई है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now