नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से आज मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। कंपनियों के अच्छे तिमाही नतीजों के कारण वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांक पिछले कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए। लेकिन यूरोपीय बाजार दबाव का सामना करने के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ। एशियाई बाजारों में भी आज लगातार दबाव बना हुआ है।
पिछले कारोबारी सत्र के दौरान वॉल स्ट्रीट में उत्साह का माहौल बना रहा। डाओ जोंस 76.32 अंक यानी 0.22 प्रतिशत की मजबूती के साथ 34,585.35 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4,522.79 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डेक 131.25 अंक यानी 0.93 प्रतिशत की तेजी के साथ 14,244.95 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
जानकारों के मुताबिक कंपनियों के अच्छे नतीजों की वजह से तो अमेरिकी बाजार में सकारात्मक रुख बना ही, मंदी की आशंका में कमी आने की रिपोर्ट आने से भी वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांक उत्साहित बने रहे। गोल्डमैन सैक्स ने मंदी आने की आशंका के अनुमान को अपनी एक रिपोर्ट में कम कर दिया है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले 1 साल की अवधि में अमेरिका में मंदी आने की आशंका में कमी आई है। गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी कंजूमर सेंटीमेंट्स में सुधार हो रहा है। इसके साथ ही महंगाई दर में भी तुलनात्मक तौर पर गिरावट आई है। सबसे बड़ी बात यह है कि लिस्टेड कंपनियों के तिमाही नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे हैं, जिससे मंदी की आशंका 25 प्रतिशत से घटकर 20 प्रतिशत तक आ गई है।
यूरोपीय बाजार पिछले कारोबारी सत्र में लगातार दबाव का सामना करता रहा। यूरोपीय बाजार के तीनों सूचकांक पिछले कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए। एफटीएसई इंडेक्स 0.38 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,406.42 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स में 1.14 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 7,291.66 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 0.23 प्रतिशत टूट कर 16,068.65 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
एशियाई बाजार में भी आज दबाव बना हुआ नजर आ रहा है। एशिया के 9 बाजारो में से सिर्फ दो बाजारों के सूचकांक मामूली बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं। निक्केई इंडेक्स अभी तक के कारोबार में 0.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 32,404.41 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,529.67 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।
दूसरी ओर गिफ्ट निफ्टी 0.07 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 19,765 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,248.90 अंक के स्तर तक लुढ़क गया है। हैंग सेंग इंडेक्स अभी तक के कारोबार में 421.73 अंक यानी 2.17 प्रतिशत की बड़ी गिरावट का शिकार होकर 18,992.05 अंक के स्तर तक पहुंच गया है। इसी तरह ताइवान वेटेड इंडेक्स भी 0.38 प्रतिशत टूट कर 17,269.16 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। इसके अलावा कोस्पी इंडेक्स 0.51 प्रतिशत फिसल कर 2,605.62 अंक के स्तर पर, जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.41 प्रतिशत गिर कर 6,839.21 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.36 प्रतिशत कमजोर होकर 3,198.26 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।