कोडरमा। नगर विकास एवं आवास विभाग अंतर्गत कोडरमा नगर पंचायत में विधायक डाॅ. नीरा यादव द्वारा कई योजनाओं का शिलान्यास किया गया। वहीं प्रदीप पांडे द्वारा बुके देकर उनका स्वागत किया। सोमवार को डाॅ. नीरा यादव विधि विधान से पूजा अर्चना कर एवं नारियल फोड़ कर लगातार कई योजनाओं का शिलान्यास किया एवं मिठाईयां बांटी। वहीं विभाग के कनीय अभियंता, संवेदक, स्थानीय एवं दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
किये गए सात योजनाओं का शिलान्यास क्रमशः दो लाख चैहत्तर हजार छह सौ अठहत्तर रूपये की प्राकक्लित राशि से सुधा स्वीट्स के सामने निर्मित मार्केट काॅम्पलेक्स के सामने पेवर ब्लाॅक बिछाने एवं गेट लगाने के कार्य का निर्माण, सोलह लाख चैवन हजार नौ सौ रुपए की प्राकक्लित राशि से जयनगर रोड़ रेलवे ब्रिज से अरघोती नदी तक नाली निर्माण, दस लाख निनानवे हजार तीन सौ रुपए की प्राक्कलित राशि से वार्ड 8 में आदर्श मुहल्ला में भावानंद सिंह के घर से (सरकारी चापाकल) नरेंद्र पाल के घर होते हुए राजेंद्र चैक तक आरसीसी नाली निर्माण, सात लाख तेतालिस हजार एक सौ रुपए की प्राक्कलित राशि से हरिसभा प्रधानमंत्री आवास भवन वर्टीकल थ्री के ब्लाॅक के सामने गार्डवाल का निर्माण, लाख उनतीस हजार छः सौ रुपए की प्राक्कलित राशि से बड़की बागी चैक से राजू यादव के घर तक पीसीसी पथ निर्माण, चैदह लाख चैरासी हजार पांच सौ रुपए की प्राक्कलित राशि से वार्ड 11 में राजन साव के घर से एनएच 31 तक आरसीसी नाला निर्माण, तीन लाख इकतीस हजार रुपए की प्राक्कलित राशि से बी.एड. काॅलेज के निकट तालाब के पास कलवर्ट एवं गार्डवाल का निर्माण। उक्त सारे योजना नगर पंचायत कोडरमा द्वारा कार्यान्वित होने हैं।
कार्यक्रम में डाॅ. नीरा यादव ने कहा कि स्थानियों की समस्याओं का हल करना मेरा परम दायित्व है और भी कई योजनाओं का शिलान्यास जल्द की जाएगी। मौके पर कनीय अभियंता यादव लाल महतो, नरेंद्र पाल, मुकेश राम, कुलदीप राम, प्रदीप पांडे, दीपनारायण सिंह, श्री सिंह, विनोद यादव, मनोज यादव, राजेश यादव, मिथलेश कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।