रांची। भाजपा प्रदेश कार्यालय सभागार में भीम आर्मी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं इंटक के प्रदेश सचिव विरेंद्र पासवान के नेतृत्व में दलित समाज से सैकड़ों लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश कार्यालय सभागार में आयोजित मिलन समारोह में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी एवं प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहु ने सभी को पार्टी का पट्टा, माला पहनाकर एवं ऑनलाइन सदस्यता कराकर पार्टी में शामिल कराया।
मिलन समारोह को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सपनों को पूरा करने का काम केंद्र की मोदी सरकार पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि दलित समाज की सबसे बड़ी हितैषी भारतीय जनता पार्टी है जिसे पिछले 10 वर्षों की मोदी सरकार ने अपने कार्यों से साबित किया है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में दलित विरोधी, पिछड़ा विरोधी, युवा एवं महिला विरोधी सरकार चल रही है जिसका इस आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में जनता भारी मतदान कर जवाब देने का काम करेगी।
प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर हर दिन लोग बड़ी संख्या में पार्टी से जुड़ रहे हैं। आज समाज के हर तबके में उत्साह का माहौल है और नरेन्द्र मोदी हमारे सर्वमान्य नेता हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पर देश को भरोसा है, जनता को भरोसा है।
भाजपा में शामिल होने वाले भीम आर्मी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र पासवान ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 10 वर्षों के अपने कार्यकाल में सबसे ज्यादा दलितों के उत्थान के लिए काम किया है जिससे प्रभावित होकर हम सबने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।