हजारीबाग: पदम प्रखंड अंतर्गत दिन बुधवार को कुटिपिसी पंचायत भवन सभागार में शनिवार को मासिक समीक्षात्मक बैठक स्थानीय मुखिया सविता देवी की अध्यक्षता में की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी जैसे मनरेगा, स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य सहिया बाल विकास विकास विभाग के सेविका विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित सहित विभाग के कर्मियों व पर्यवेक्षकों ने भाग लिया। बैठक में उपस्थित सभी विभागीय पदाधिकारियों ने विभाग में चल रहे कार्यों की जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग से एएनएम के बजाय स्वास्थ्य सहिया ने जानकारी दी कि अभियान के तहत शिविर लगाकर फाइलेरिया की दवा दी जाएगी। साथ ही बताया कि ब्लीचिंग पाउडर विभाग द्वारा उपलब्ध नहीं कराए जाने की वजह से इसका छिड़काव व वितरण नहीं हो रहा है।
शिक्षा विभाग से उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवाड़ीह के प्रधानाध्यापक ने कहा कि विद्यालय में अनुपस्थित एवं ड्रॉप आउट बच्चों को पुनः विद्यालय कैसे लाया जाए इसे लेकर बच्चों और अभिभावकों से संपर्क कर नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। बैठक में बिजली विभाग एवं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के किसी भी पर्यवेक्षक या पदाधिकारी के नहीं पहुंचने पर स्थानीय मुखिया सविता देवी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए शोकॉज किए जाने की बात कही। बैठक में स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि विजय प्रसाद मेहता , उप मुखिया रेणु कुमारी, प्रशिक्षु पंचायत सेवक प्रमोद कुमार दास , रोजगार सेवक रविन्द्र कुमार,जनसेवक अनीता कुमारी, कनिय अभियंता राकेश यादव सहित विभिन्न विभागों के कर्मी उपस्थित थे।