WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
चराईदेव (असम)। जिला मुख्यालय सोनारी में एक जबर्दस्त फूड पॉयजनिंग का मामला सामने आया है। चराईदेव के काकोतिबाड़ी दाधरा नामघर में प्रसाद खाने के बाद 200 से अधिक लोग बीमार पड़ गए हैं। इनमे से कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें चराईदेव सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उल्लेखनीय है कि नामघरों में प्रसाद खाकर लोगों के बीमार होने संबंधी खबरें लगातार आती रही है। बीते भादव माह में राज्य भर के नामघरों में हुए उत्सव के दौरान जहरीला चना का प्रसाद खाने की वजह से बड़ी संख्या में लोग बीमार पड़ चुके हैं। बीते सप्ताह राज्य के लखीमपुर जिले में इसी प्रकार से बड़ी संख्या में प्रसाद खाकर लोगों के बीमार होने की खबर आयी थी। प्रशासन को चाहिए कि बाजार में जहरीले पुराने चना की बिक्री पर प्रतिबंध लगाए।