पलामू। जिले के तरहसी थाना क्षेत्र अंतर्गत भालोगाड़ी में गत 7 सितंबर को एक कुएं से मिले सुरेन्द्र साव उर्फ विदेश साव के शव के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने सुरेन्द्र साव की हत्या के आरोप में पत्नी चिंता देवी (42) और उसकी बेटी पूजा कुमारी (19) को गिरफ्तार किया है। लेस्लीगंज के एसडीपीओ आलोक टूटी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
एसडीपीओ आलोक ने बताया कि इस मामले में मृतक की पत्नी चिंता देवी ने शव मिलने के बाद बिना किसी पर शक संदेह जाहिर किए आवेदन देकर यूडी कांड संख्या 03/2023 दर्ज कराई थी। जांच में पता चला कि सुरेन्द्र साव ने पत्नी एवं बेटी के साथ शराब के नशे में मारपीट की थी। इसके बाद पांच सितंबर की सुबह सुरेन्द्र की पत्नी चिंता एवं बेटी पूजा ने घर में रखी महुआ शराब की बोतल में जहरीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया। साथ ही शव को घर में जलावन की लकड़ी में छुपाकर रख दिया। बाद में मौका देखकर अगले दिन 6 सितंबर की रात 11 बजे शव को कुएं में डाल दिया। दोनों आरोपितों ने गुनाह कबूल लिया है।