नवादा। नवादा में घरेलू कलह का एक मामला सामने आया है, जहां सास द्वारा शनिवार को बहू को चाय बनाने के लिए कहा गया, जिसके बाद बहू ने आपा खोते हुए चूहे मारने वाली दवा खा ली। फिलहाल इस घटना के बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की गैरमौजूदगी में परिचारी द्वारा इलाज किया जा रहा है।
ये पूरा मामला नवादा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव का है, जहां सास अपनी बहू से चाय बनाने के लिए कही तो बहू ने चूहे मारने वाली दवा खाकर सुसाइड करने की कोशिश की। चूहे मारने वाली दवा खाने के बाद बहू ने कमरे का अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद सास ने तुरंत शोर मचाना शुरू कर दिया।जिसके बाद मोहल्लेवासियों ने कमरे का दरवाजा खोला और फिर बहू को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान पति भी अस्पताल पहुंचा।
परिचारी द्वारा किया जा रहा इलाज
अस्पताल में महिला के भर्ती होने के बाद वहां तैनात परिचारी द्वारा इलाज किया जा रहा है। परिचारी की माने तो महिला की स्थिति खतरे से बाहर है। वहीं, पति की माने तो उसकी पत्नी कहती है कि खाना और चाय सिर्फ तुम्हारे लिए बनाऊंगी और मां के लिए चाय और खाना आप बाहर से लाइए।