पूर्वी चंपारण। जिले के प्रभारी एसपी राज के निर्देश पर गुरुवार को चकिया डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी कर एक ट्रक पर लोड भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब पुलिस ने बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने एक बोलेरो ट्रक में लगा जीपीएस व ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया है।
इसकी जानकारी चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने आज देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चकिया थाना क्षेत्र में विदेशी शराब की बड़ी खेप उतरने वाली है। जिसके बाद एसपी के निर्देश पर उनके नेतृत्व पुलिस ने थाना क्षेत्र में नाकाबंदी करते हुए चकिया के मानसी छपरा गांव वाली रोड में आम के बगीचे से ट्रक संख्या यू पी 17 बी टी 1532 की तलाशी ली गयी। ट्रक में कार्टून में मिट्टी के टूटे फूटे बर्तन के पैक को ट्रक के बॉडी के चारो तरफ रखकर बीच मे 496 कार्टन में विभिन्न ब्रांड का विदेशी शराब लोड बरामद किया गया।वही बगल में यू ए 06 ई 6340 नंबर की बोलेरो पर भी शराब लोड था। पुलिस ने दोनों वाहनों को जप्त कर थाना लाई। दोनों वाहनों से पुलिस ने 496 कार्टून में रखे 4392.360 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की। जिसकी अनुमानित कीमत करोडो में बतायी जा रही है।
उन्होने बताया कि तस्करो को पुलिस की आने भनक लग गयी थी,परिणामस्वरूप इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नही हो सकी।छापामारी में चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह, एसआई शैलेन्द्र कुमार सिंह, प्रीति कुमारी, परि.एस आई पूजा कुमारी, राज कुमार राजू, सोनू गौरव, गौतम कुमार, एएसआई सुजीत कुमार त्रिपाठी सहित पुलिस बल शामिल थे।