भंडरा । प्रखण्ड के शहीद पांडे गणपत राय के जन्म स्थाल भौरो में आयोजित पाँच कुंडत्मक शिव शक्ति रुद्र महा यज्ञ सह शिव लिंग प्राण प्रतिष्ठा में स्थानीय सांसद सुदर्शन भगत शामिल हुए । उन्होंने दर्शन पूजन आरती किये एवं संध्या कार्यक्रम का फीता काट कर विधिवत उद्घाटन किये । यज्ञ के पांचवे दिन मानव कल्याण के लिए चल रहे रुद्र महायज्ञ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आहुति डाली। कार्यक्रम मे पहुचे सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि सृष्टि में धर्म मार्ग पर चलने के लिए भारत के ऋषि मुनि व तपस्वियों ने यज्ञ का महत्व बताया है। रुद्र महायज्ञ मानव कल्याण, मानवीय सद्भावनाओं को ऊंचाई देने, मानव को मानव के करीब लाने, मानव को धर्म मार्ग पर चलने, मानव के अंदर दिव्य गुणों को जागृत करने और वातावरण को प्रदूषण मुक्त करने के लिए किया जाता है ।
उन्होंने ने कहा कि रुद्र महायज्ञ करने वालों को परम सौभाग्य प्राप्त होता है। कहा कि उनमें भक्ति भावना, भक्ति करने की ललक, प्रभु के प्रति समर्पण और आत्म कल्याण के साथ-साथ मानव कल्याण की मंगल कामनाओं को पूरा किया जा रहा है। देश व क्षेत्र के कल्याण के लिए ऐसे आयोजन होनी चाहिए । इस मौके पर भाजपा प्रखण्ड अध्यक्ष विवेक सोनी, सांसद प्रतिनिधि चंद्रशेखर अग्रवाल, जिला महामंत्री बालकृष्ण सिंह, पूर्व अध्यक्ष राजू शर्मा, थाना प्रभारी गौतम कुमार, दुखहरण साहू,शिवशंकर साहू,अमरेश कुमार, पंकज साहू वीना देवी कर्मराज साहू बिन्देस्वर महतो चन्दन कुमार बिनोद प्रजापति विष्णु सिंह आदि सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे ।