पलामू।पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने गुरऊवार को मेदिनीनगर सदर प्रखंड अंतर्गत जोरकट (दुबियाखाड़) में वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के द्वारा आयोजित 75वें वन महोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर पौधारोपण किया एवं लोगों को वृक्षों के महत्व को समझाते हुए पौधारोपण करने हेतु अनुरोध किया।
सांसद ने मत्स्य पुराण में वर्णित एक श्लोक के अर्थ को बताते हुए कहा कि ‘’एक जलकुंड दस कुएँ के समान होता है, एक तालाब दस जलकुंड के समान होता है, एक पुत्र का दस तालाब जितना महत्व है और एक वृक्ष का दस पुत्रों जितना महत्व है। उन्होंने लोगों से प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा चलाये गए अभियान ‘एक वृक्ष मां के नाम’ से जुड़कर पौधारोपण करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि पौधारोपण फोटो खिंचवाने या सिर्फ सेल्फी लेने के लिए न करे, बल्कि उनकी समय -समय पर देखभाल की भी जिम्मेवारी लें, ताकि लगाए गए पौधे मरे नहीं।
सांसद ने बताया कि वृक्षों और जंगलों के दोहन और बढ़ रहे औद्योगिक क्षेत्र से प्रति वर्ष गर्मी में बेहताशा वृद्धि हो रही है और यही परिस्थिति रही तो वो दिन दूर नहीं जब लोग अत्यधिक गर्मी और पीने के जल की कमी से त्राहिमाम करते नजर आएंगे। उन्होंने वैश्विक स्तर की सबसे बड़ी समस्या ‘ग्लोबल वर्मिंग’ को भी पेड़ -पौधों की कमी को ही बताया।