मुंबई। मुंबई, 2 नवंबर (हि.स.)। ऋषभ पंत (60) और शुभमन गिल (नाबाद 70) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत की बेहतरीन वापसी कराई। भारत ने दूसरे दिन लंच तक 5 विकेट पर 195 रन बना लिये हैं। गिल 70 और रविंद्र जडेजा 10 रन बनाकर खेल रहे हैं।
पहले दिन के खेल की समाप्ति पर भारतीय दिन 86 रन पर चार विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी, पहले दिन पंत 1 और गिल 31 रन बनाकर नाबाद लौटे थे, दूसरे दिन आज सुबह दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलना शुरू किया और फिर अपने हाथ खोलने शुरु किये खासकर पंत अपने पुराने अंदाज में दिखे और रिवर्स स्विप. स्कूप जैसे शॉट खूब खेला।
दूसरी तरफ गिल ने भी कुछ अच्छे शॉट लगाए और 66 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। गिल के अर्धशतक पूरा करने के बाद पंत ने भी केवल 36 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी की। 180 के कुल स्कोर पर ईश सोढ़ी ने पंत को एलबीडब्ल्यू आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। पंत ने 59 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्के की बदौलत 60 रन बनाए। इसके बाद गिल (70) और जडेजा (10) ने लंच तक कोई और नुकसान नहीं होने दिया।
न्यूजीलैंड की पहली पारी 235 रन पर सिमटी
इससे पहले न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी करते हुए 235 रन बनाए। टीम के लिए कप्तान टॉम लैथम ने 28, विल यंग ने 71 और डेरिल मिचेल ने 82 रन की पारी खेली।
भारत की तरफ से रविन्द्र जडेजा ने 5 विकेट, वॉशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट और आकाशदीप को एक सफलता मिली।
भारतीय टीम में एक बदलाव, बुमराह की जगह सिराज को मौका
इस मैच में भारतीय टीम एक बदलाव के साथ उतरी, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पूरी तरह से फिट नहीं थे, इसलिए उनकी जगह मोहम्मद सिराज को मौका दिया।
न्यूजीलैंड टीम में दो बदलाव
वहीं, न्यूजीलैंड ने टिम साउथी और मिचेल सेंटनर को बाहर किया है, इन दोनों की जगह ईश सोढ़ी और मैट हेनरी को टीम में शामिल किया है।