झुमरीतिलैया (कोडरमा)। नगर परिषद द्वारा शहर में लगातार अतिक्रमण एवं म्युनिसिपल ट्रेड लाइसेंस को लेकर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। बता दें कि विशेष अतिक्रमण कोषांग गठित कर दो पाली में शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग, बिक्री, भंडारण करने वाले प्रतिष्ठानों पर दंड अधिरोपित करना एवं दंड वसूल करना, साथ ही सरकारी प्रावधानों के तहत अतिक्रमण करने वालों के समान जप्ती के साथ जुर्माना दंड अधिरोपित करते हुए दंड राशि वसूल करना है।
वहीं नगर प्रशासक हर्षवर्धन से बात करने पर उन्होंने बताया कि शहर में लगातार सिंगल यूज प्लास्टिक यूज, अतिक्रमण एवं म्युनिसिपल ट्रेड लाइसेंस को लेकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है, इसके बावजूद भी लोग सड़क पर ईंट, बालू, ढेला रख कर जाम की स्थिति उत्पन्न करते हैं। जिसे लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत व्यापार करने से पूर्व नगर परिषद से म्युनिसिपल ट्रेड लाइसेंस लेना अनिवार्य है, जिसके बावजूद भी कई प्रतिष्ठानों के द्वारा म्युनिसिपल ट्रेड लाइसेंस लिए बिना ही व्यापार किया जा रहा है। जिसे लेकर कुछ दिन पूर्व कुछ दुकानों को सील भी किया गया था और यह अभियान लगातार जारी रहेगा।