झुमरीतिलैया (कोडरमा)। उपायुक्त मेघा भारद्वाज के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार को झुमरीतिलैया नगर परिषद क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाया गया। इस अभियान में मुख्य रूप से डीटीओ विजय कुमार सोनी, प्रशिक्षु डीएसपी दिवाकर कुमार, नगर प्रशासक अंकित गुप्ता व तिलैया पुलिस के जवान मौजूद थे।
अतिक्रमण मुक्त अभियान की शुरुआत महाराणा प्रताप चैक से अड्डी बंगला रोड तक एनएचआई द्वारा दोनों ओर निर्मित सर्विस रोड में अनावश्यक रूप से खड़ा कर मरम्मती करवाने वालो वाहनों पर जुर्माना लगाया गया। वहीं महाराणा प्रताप चैक से लेकर झंडा चैक होते हुए कोडरमा स्टेशन तक अतिक्रमन मुक्त अभियान चलाया गया। इस दौरान वैसे दुकानदार जिन्होंने अपने दुकान के बाहर भी सामान रखकर अतिक्रमण कर रखा था, उनके ऊपर भी जुर्माना लगाया गया। साथ ही दुकान के बाहर रखे सामानों को भी जब्त कर लिया गया।
वहीं नगर प्रशासक अंकित गुप्ता ने बताया कि यह अभियान अभी लगातार जारी रहेगा। उन्होंने सड़क किनारे स्थित दुकानदारों से अपील की है कि वे सीमित जगह में ही अपना प्रतिष्ठान चलाएं अन्यथा नगर परिषद् उनसे लगातार जुर्माना वसूलती रहेगी और उनपर कानूनी कार्यवाही करने के लिए बाध्य होगी।