खबर मन्त्र ब्यूरो
जमशेदपुर । साकची स्थित देश की अग्रणी इंजिनियरिंग एवं मेडिकल कोचिंग संस्थान ‘‘नारायणा आई़आई़टी़/नीट एकेडमी, जमशेदपुर’’ के छात्र-छात्राओं ने जेईई(मेन)-2023 में अपार सफलता अर्जित की। नारायणा जमशेदपुर सेन्टर के निदेशक श्री श्याम भूषण ने कहा कि जेईई (मेन)-2023 के रिजल्ट में नारायणा जमशेदपुर सेन्टर से अरित्रा कोलाय (आल इंडिया रैंक 1833) प्राप्त हुआ है तथा जेईई(मेन)-2023 के रिजल्ट में जमशेदपुर सेन्टर से जे़ई़ई़(एडवान्स)-2023 के लिए अभी तक कुल 148 छात्र-छात्राएं ने सफलता हासिल की है, जिसकी गणना अभी भी जारी है जिसमें और अधिक छात्रों के सफल होने की संभावना है। साथ ही जेईई(मेन)-2023 में ऑल इंडिया रैंक 60 हजार के अन्दर कुल 52 छात्रों ने अभी तक रैंक हासिल किया है।
नारायणा जमशेदपुर से जेईई (मेन) 2023 में जेनरल कटेगेरी में आॅल इंडिया रैंक 50000 के अन्दर रैंक पाने वाले छात्रों की सूची जारी की गई है।
अरित्रा कोलाय (रैंक 1833), सुमित कुमार (रैंक 3927), शिवान्स सिंह (रैंक 9710), सोमेश गोराई (रैंक 19710), अर्चिसा पाल (रैंक 24195), इनदरदीप सिंह (रैंक 26053), रिषभ सिंगरौर (रैंक 30174), दिव्यांस दत्ता (रैंक 37367), आदित्य पाठक (रैंक 37895), उत्कर्ष वर्णवाल (रैंक 40027), प्रशान कुमार शर्मा (रैंक 40627), पुस्कर (रैंक 40712), अमित कुमार महतो (रैंक 42125), तनिष्का पैरा (रैंक 43241), कुमार साहेब (रैंक 44906), सयान्तन मंडल (रैंक 46331), हर्षित द्विवेदी (रैंक 46614), आयुष कुमार (रैंक 47339), कौशल कुमार (रैंक 47906)।
श्री भूषण ने छात्रो के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना देते हुए आगे बताया कि ये छात्र-छात्राए आगामी जे़ई़ई़ (एडवान्स) – 2023 की परीक्षा में भी शहर के टॉपर होंगे।
नारायणा आई़आई़टी़/नीट एकेडमी न केवल अपने बेहतर शिक्षक, कोर्स मेटेरियल्स के लिए विख्यात है, बल्कि बेहतर अनुशासित शैक्षणिक वातावरण एवं एक पूर्ण लाईब्रेरी के अलावा सबसे महत्वपूर्ण कि नारायणा द्वारा पूरे भारत स्तर पर एक एकेडेमिक कैलेण्डर के तहत योजनाबद्घ तरीके से तैयारी करायी जाती है।
पुन: श्री श्याम भूषण ने कहा कि नारायणा जमशेदपुर सेन्टर में प्रत्येक साप्ताहिक टेस्ट भी पूरे भारत स्तर पर आयोजित की जा रही है। जिससे छात्र-छात्राओं को प्रत्येक सप्ताह अपने आत्म अवलोकन के लिए आॅल इंडिया स्तर पर उनकी रैकिंग का पता चलता है अर्थात जमशेदपुर सेन्टर में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को केवल अपने कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों से कम्प्टीशन नहीं बल्कि उनका कम्प्टीशन पूरे भारत स्तर पर नारायणा में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं से हो रही है।
पुन: उन्होंने कहा कि नारायणा न केवल इंजिनियरिंग एवं मेडिकल इन्स्टीच्यूट के रूप में बल्कि एक गु्रप के रूप में नारायणा अपनी इंजिनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, डेन्टल कॉलेज, जूनियर कॉलेज आदि के लिए पूरे भारत में अपना एक अहम स्थान रखता है।