बेगूसराय। केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि जी-20 के इतिहास में अब तक का सबसे सफल सम्मेलन अब भारत में हुआ है। इस सम्मेलन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व को ”एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य” का संकल्प दिया है।
गिरिराज सिंह ने रविवार को कहा है कि विश्व के नेताओं ने जिस तरह से इस पूरे सम्मेलन की प्लानिंग, एग्जिक्यूशन, सफलता और भारत के नेतृत्व की तारीफ की है। इससे आज हर भारतीय अपने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लीडरशिप पर गर्व कर रहा है। नरेन्द्र मोदी बधाई के पात्र हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में जी-20 शानदार और सफलता रहा।
उन्होंने कहा कि इस सफल आयोजन से एक अरब 40 करोड़ भारतीयों को दुनिया भर से प्रशंसा मिली है। भारत ने अधिक न्यायसंगत और टिकाऊ दुनिया के लिए रोडमैप तैयार करते हुए खुद को एक वैश्विक नेता के रूप में मजबूती से स्थापित किया है। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व ने कई देशों को आवाज दी है। आर्थिक विकास और भू-राजनीति, कनेक्टिविटी आदि जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को सामने लाया है।
गिरिराज सिंह ने कहा है कि उपरोक्त मुद्दों का समर्थन करते हुए भारत अंतरराष्ट्रीय नीतियों को आकार देने और देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने में केंद्रीय भूमिका निभा रहा है। एकता और नवीनता के साथ हम ना केवल प्रगति का जश्न मना रहे हैं। बल्कि वैश्विक मंच पर एक उज्जवल भविष्य का मार्ग भी प्रशस्त कर रहे हैं।