रांची। राज्य के दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पाने का मौका 31 अक्टूबर तक है। इस संबंध में महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखंड ने सूचना जारी की है। बताया है कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, भारत सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए दिव्यांग विद्यार्थियों को नेशनल स्कॉलरशिप मिलनी है. इसके लिए इस स्कॉलरशिप का पोर्टल 30 जून से शुरू किया जा चुका है।
पोर्टल पर प्री मैट्रिक (कक्षा 9-10), पोस्ट मैट्रिक (11वीं से पीजी डिग्री/डिप्लोमा तक) तथा टॉप क्लास स्कॉलरशिप (स्नातक, शिक्षा में नोटिफाइड पीजी डिग्री/डिप्लोमा संस्थान) योजना के अंतर्गत अलग-अलग तिथियों तक आवेदन दर्ज करने होंगे। प्री मैट्रिक के लिए 31 अगस्त 2024 तक जबकि पोस्ट मैट्रिक और टॉप क्लास स्कॉलरशिप के लिए 31 अक्टूबर तक आवेदन किए जा सकते हैं। राज्य के सभी योग्य एवं बेंचमार्क दिव्यांग छात्र (40 प्रतिशात या इससे अधिक की विकलांगता) वेबसाइट (www.scholarships.gov.in) के जरिए वांछित डॉक्यूमेंट्स के साथ स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।