बोकारो। चतरोचटी थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित बडकी सीधावारा पंचायत के खखंडो गांव के समीप बीती रात मोतियानाला में निर्माणाधीन पुल के काम में कार्यरत जेसीबी मशीन के चालक की नक्सलियों ने पिटाई कर दी।
बताया जाता है कि गुरुवार रात नक्सलियों का जत्था हथियारों से लैस पुल के पास पहुंचा और मुंशी को खोजने लगा। मुंशी के पुल के पास नहीं रहने पर जेसीबी मशीन चालक वहां पर मौजूद था। नक्सलियों ने उससे मुंशी से बात कराने को कहा और उसे खोजने लगे तो चालक ने बताया कि मेरे पास मुंशी का नंबर नहीं है और ना मैं जानता हूं। इसी पर नक्सलियों ने उसकी लाठी से पिटाई कर दी। घटना के बाद नक्सली वहां से चेतावनी देते हुए अन्यत्र जगह चले गये। नक्सलियों की संख्या सात-आठ के करीब थी। जानकारी के अनुसार पुल का निर्माण लगभग समाप्ति की ओर है।
इस संबंध में बोकारो जिला पुलिस को सूचना मिली तो जिला पुलिस बल के जवान और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान घटनास्थल पर पहुंचे। मामले की जांच-पड़ताल की और उसके बाद नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। इस संबंध में शुक्रवार को बोकारो के एसपी ने कहा है कि पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि मारपीट करने वाले नक्सली थे या कोई और है।