कांकेर। जिले के पखांजुर इलाके के छोटे बेठियां थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्सल प्रभावित ग्राम मोरखंडी में नक्सलियों ने महाराष्ट्र सी-60 गढ़चिरौली की विशेष टीम का मुखबिर बताते हुए तीन ग्रामीणों की गला रेतकर हत्या कर दी है। मृतकों में कुल्ले कतलामी उम्र 35 वर्ष, मनोज कोवाची उम्र 22 वर्ष एवं डुग्गे कोवाची उम्र 27 वर्ष सभी निवासी मोरखंडी, थाना छोटेबेठिया, तहसील पखांजूर है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने इसकी पुष्टि की है।
पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए चार दिनों पहले नक्सली उक्त तीन ग्रामीणों को घर से अपहरण कर ले गए थे। बुधवार रात नक्सलियों ने गला रेतकर तीनों ग्रामीण की हत्या कर ग्राम मोरखंडी के पास शव को फेंक दिया। नक्सलियों द्वारा मौके पर महाराष्ट्र सी-60 गढ़चिरौली की विशेष टीम की मुखबिरी के संबंध में पर्चा फेंका है।
घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। इलाके में घटना के बाद सर्चिंग अभियान तेज कर दिया गया है।