बोकारो: बोकारो रूरितूडीह के शिव मंदिर समीप पूनम नर्सिंग होम में बारी कॉपरेटिव निवासी 42 वर्षीय कलावती देवी को कमर दर्द और हाथ में दर्द के कारण परिजनों ने भर्ती किया था। परिजनों के अनुसार रात तक वह महिला ठीक.ठाक थी सुबह में एक नर्स ने आकर एक इंजेक्शन कमर में और एक इंजेक्शन पानी के बोतल में दिया जिसके बाद तबीयत बिगड़ती चली गई और उसका देहांत हो गया। जिसके बाद परिजनो व आस पास के लोगो ने अस्पताल के पास जमकर हंगामा किया तथा अस्पताल और डाक्टर पर उचित कार्रवाई करने की बात कही।
परिजनों ने इसकी लिखित शिकायत माराफारी थाना को दी। सूचना मिलने पर माराफारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उचित जांच पड़ताल करते हुए उचित करवाई करने की बात कही। लोगो ने कहा कि हॉस्पिटल और डॉक्टर की लापरवाही के कारण यह घटना घटी है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में आए दिन कभी ना कभी डॉक्टरों की लापरवाही के कारण मरीजों की मौत हो जाती है। उचित कार्रवाई ना होने कारण यह मरीजों की जान से लगतार खिलवाड़ करते आ रहे हैं। सिविल सर्जन पदाधिकारी डॉक्टर अभय भूषण प्रसाद ने कहा कि मामला संज्ञान में आया हैए जांच हेतु नोडल पदाधिकारी गए थे। अस्पताल को सील कर दिया गया हैए जांच कर उचित करवाई की जाएगी।