मोतिहारी। मोतिहारी जिले के राजेपुर थानाक्षेत्र के नारायणपुर बाजार से कुछ पहले हथियारबंद चार-पांच लोगों ने नेपाल के वीरगंज में फलों का कारोबार करने वाले राजकुमार राय (45) की गोली मारकर हत्या कर दी। राय मूल रूप से गोपी सिंह बहुआरा पंचायत के लहलादपुर गांव के मूल निवासी थे। वह 15 दिन पहले ही वीरगंज से घर आए थे। यह जानकारी उनके बड़े भाई प्रमोद राय ने दी।
छोटे भाई की हत्या से गम में डूबे प्रमोद राय का कहना है कि रविवार को किसी ने फोन कर उसे नारायणपुर बाजार बुलाया था। इसलिए वह दोनों साइकिल से वहां जा रहे थे। रास्ते में खड़े बाइक सवार चार-पांच बदमाशों ने राजकुमार की कनपटी पर गोली मार दी और फरार हो गए। राजकुमार ने मौके पर दम तोड़ दिया।
सूचना पाकर पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर अशोक पांडे, थानाध्यक्ष ललन कुमार मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष ललन कुमार का कहना है कि हत्या का कारण पैसों का लेन-देन है। आरोपितों की धरपकड़ की कोशिश की जा रही है। राजकुमार तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। राजकुमार के दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं।