लातेहार। जिले के बारेसांड थाना क्षेत्र अंतर्गत बूढ़ा पहाड़ के तलहटी में बसे लाटू जंगल से पुलिस ने नौ सिलेंडर बम बरामद किया है। बम निरोधक दस्ते ने सभी बमों को जंगल में ही विस्फोट कर निष्क्रिय कर दिया। इलाके में पुलिस और सुरक्षा बलों का सर्च अभियान जारी है।
घटना के संबंध में एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लाटू जंगल में नक्सलियों के द्वारा पुलिस और सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए बम लगाए गए हैं। इस सूचना के बाद जिला पुलिस और सीआरपीएफ की टीम के द्वारा संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया गया। सर्च अभियान के क्रम में 9 सिलेंडर बम बरामद हुए। सभी बम को निष्क्रिय कर दिया गया है। एसपी ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च अभियान जारी है।
उल्लेखनीय है कि बूढ़ा पहाड़ का इलाका नक्सलियों का सबसे महत्वपूर्ण ठिकाना था लेकिन पुलिस और सुरक्षा बलों ने लगातार अभियान चलाकर इस इलाके को नक्सलियों के चंगुल से काफी हद तक मुक्त करा लिया है।