पटना। पांच दिनों के बिहार दौरे पर आये बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने रिकार्ड बना दिया। पूरे बिहार में पांच दिनों तक सिर्फ बाबा की ही चर्चा होती रही।बाबा बागेश्वर की हनुमंत कथा और दिव्य दरबार में कुल मिलाकर 35 लाख से ज्यादा लोग आये। इस बीच अब बागेश्वर धाम वाले बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री और भाजपा सांसद मनोज तिवारी की मुश्किलें अब बढ़ गई।इन दोनों पर बिहार के पुलिस महकमे के तरफ से कड़ी कार्रवाई की गयी है। दरअसल, बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री छह दिनों पहले पटना आए थे। इस दौरान उनका पटना एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। यहां हजारों ली संख्या में बाबा के भक्त का जमावड़ा लग गया। इस दौरान बाबा बागेश्वर को सही सलामत उनके निवास स्थान होटल पनाश तक पहुंचाने की जिम्मेवारी भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने उठाई। इस दौरान उन्होंने एक बड़ी भूल कर डाली। अब इसी भूल के कारण पटना ट्रैफिक पुलिस के तरफ से बड़ा एक्शन लिया गया है।
सीट बेल्ट नहीं लगाने के कारण पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्रीका चालान काटा गया है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री जिस मध्यप्रदेश नंबर की गाड़ी पर चढ़कर पटना एयरपोर्ट से पनाश होटल के लिए आये थे।उस गाड़ी का 1000 रुपये का चालान पटना ट्रैफिक पुलिस की ओर से काटी गई है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री और मनोज तिवारी पर सीट बेल्ट नही लगाने का आरोप है।