रामगढ़। जिले के व्यापारियों के लिए बेहद सुखद समाचार है। भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबंधक ने गुरुवार को रामगढ़ में ही रीजनल बिजनेस ऑफिस (आरबीओ) खोल दिया है। इस ऑफिस के उद्घाटन के साथ ही मुख्य महाप्रबंधक ने एसएमई ब्रांच का भी उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक शिव ओम दीक्षित ने कहा कि रीजनल बिजनेस ऑफिस रामगढ़ और चतरा जिले के 32 शाखाओं को सीधे तौर पर डील करेगा। इससे पहले यहां के ग्राहकों को अपने लोन के लिए रांची की दौड़ लगानी पड़ती थी लेकिन अब उनके सारे काम रामगढ़ में ही हो जाएंगे। आज इन दोनों जिलों के बैंकों के मैनेजर यहां मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि रीजनल बिजनेस ऑफिस के साथ एसएमई ब्रांच का भी उद्घाटन किया गया है। जितने भी छोटे से बड़े व्यापारी इस बैंक के साथ जुड़ना चाहते हैं, वे सीधे तौर पर यहां आ सकते हैं।
रामगढ़ के विकास में एसबीआई का आरबीओ मिल का पत्थर साबित होगा
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो ने कहा कि विकास में बैंकों की भूमिका हमेशा रही है। आज जब रामगढ़ में भारतीय स्टेट बैंक बिजनेस ऑफिस खोल रहा है, तो इसका सीधा असर रामगढ़ के व्यापार जगत से पड़ेगा। व्यापारी बड़े हों या छोटे स्तर के। उन सभी को सीधा बैंकों के साथ जुड़ने का मौका मिलेगा। जो व्यापारी पहले अपने लोन के लिए रांची का चक्कर लगाते थे अब उनके सारे काम इसी जिले में होंगे। जब दस्तावेजों का काम आसानी से होगा तो उनका व्यापार पर भी इसका असर पड़ेगा।
कार्यक्रम में महाप्रबंधक प्रभास बोस, उप महाप्रबंधक विजय कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक रंधीर मिश्रा सहित कई लोग मौजूद थे।