हरिद्वार। एक महिला की अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है। महिला के पति ने फोटो वायरल होने पर आरोपितों पर सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल करने और मानसिक रूप से प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके गांव के दो लोग उससे रंजिश रखते हैं। इस कारण से आए दिन सोशल मीडिया पर वह गलत पोस्ट डालते रहते हैं। अब उन्होंने उसकी पत्नी की अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। महिला के पति का आरोप है कि आरोपित अब रोजाना उसकी पत्नी के फोटो वायरल कर रहे हैं।
तहरीर में कहा कि आरोपितों की इस करतूत से उसकी समाज में बदनामी हो रही है। पीडि़त ने पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की।