रांची। रांची लोकसभा क्षेत्र के लिए 25 मई को मतदान होना है। मतदान से संबंधित तैयारियों को लेकर सामान्य प्रेक्षक डीएस रमेश, पुलिस प्रेक्षक डॉ. जालिंदर डी सुपेकर एवं व्यय प्रेक्षक विरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय में समीक्षात्मक बैठक हुई।
बैठक में निर्वाची पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने पीपीटी के माध्यम से मतदान को लेकर की जा रही तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। कार्मिक, वाहन, एमसीसी सी-विजिल, एमसीएमसी, सामग्री एवं अन्य कोषांगों के जरिये संपादित कराए जा रहे कार्यों के बारे में प्रेक्षकों को अवगत कराया। पोस्टल बैलट के जरिये मतदान से संबंधित तैयारी और व्यवस्था के बारे में भी प्रेक्षकों ने जानकारी ली।
पोलिंग पार्टियों के डिस्पैच के संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मोरहाबादी मैदान में कोषांग क्रियाशील है, जहां सेक्टर मजिस्ट्रेट, पोलिंग पार्टियों के लिए रूट टैगिंग के साथ वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। बैठक के दौरान रांची संसदीय क्षेत्र तहत सभी बूथों पर सुरक्षा मानकों के संबंध में भी चर्चा की गयी। सभी प्रेक्षकों ने संसदीय क्षेत्र में मतदान की तैयारियों की जानकारी लेने के बाद संतुष्टि जाहिर की। साथ ही कई दिशा-निर्देश भी दिए।
निर्वाची पदाधिकारी ने उम्मीद जतायी कि प्रेक्षकों के जरिये जो भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं, उनका पालन सुनिश्चित करते हुए जिला के सभी अधिकारियों द्वारा रांची संसदीय क्षेत्र में स्वच्छ एवं शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराया जाएगा।
बैठक में एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक नगर राजकुमार मेहता, ग्रामीण एसपी सहित सभी संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाची पदाधिकारी और लोकसभा चुनाव के सफल संपादन के लिए जिला स्तर पर गठित विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित थे।