रामगढ़: लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के स्वच्छ, स्वतंत्र व निष्पक्ष आयोजन के मद्देनजर महिलाओं द्वारा संचालित किए जाने वाले मतदान केंद्रों के लिए प्रति नियुक्त महिला मतदान अधिकारियों के लिए प्रथम चरण के प्रशिक्षण का आयोजन बुधवार को गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय सीएम स्कूल ऑफ एक्सेलेंस, रामगढ़ में किया गया। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़ आशीष गंगवार ने प्रशिक्षण कार्यों का निरीक्षण किया।
मौके पर अनुमंडल ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पीठासीन पदाधिकारियों को निर्वाचन के दौरान किए जाने वाले कार्यों को लेकर मास्टर ट्रेनों द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण की हर बारीकी को अच्छी तरह से समझने एवं अपनी किसी भी दुविधा को त्वरित दूर करने का निर्देश दिया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा सफलतापूर्वक निर्वाचन संपन्न कराने को लेकर कई आवश्यक जानकारियां दी गई इस दौरान उन्होंने निर्वाचन के दौरान समय के महत्व मॉक पोल एवं का संचालन सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों को लेकर कई आवश्यक जानकारियां दी गई।
प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों के द्वारा सभी पीठासीन पदाधिकारियों को चुनाव संबंधित सामान्य जानकारी, विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों को भरने की जानकारी, मॉक पोल, ईवीएम के संचालन की प्रक्रिया, समस्त निर्वाचन कागजातों एवं सामग्रियों का अलग-अलग पैकेट तैयार करने, चैलेंज वोट, टेंडर वोट सहित चुनाव से संबंधित अन्य विषयों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई एवं सभी की दुविधाओं को दूर किया गया। निरीक्षण के दौरान भूमि सुधार उप समाहर्ता प्रशिक्षण कोषांग के अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।