कोलकाता। लोकसभा चुनाव की अहम रणनीति बनाने के लिए बंगाल पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार सुबह गुरुद्वारे में प्रार्थना की। वीर बाल दिवस के मौके पर कोलकाता के जोड़ासांको स्थित गुरुद्वारा बारा सिख संगत में दोनों नेताओं ने प्रार्थना की। गुरु गोबिंद सिंह जी के बेटों के बलिदान को याद करने के लिए 26 दिसंबर वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।
अमित शाह और जेपी नड्डा के दौरे देखते हुए सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। केंद्रीय बलों के साथ बड़ी संख्या में कोलकाता पुलिस की भी तैनाती हुई है। यहां करीब 20 मिनट तक प्रार्थना करने के बाद दोनों कोलकाता के मशहूर कालीघाट के लिए रवाना हुए जहां पूजा-अर्चना करेंगे।
जेपी नड्डा और अमित शाह कोलकाता के एकदिवसीय दौरे पर हैं। दोनों नेता देर रात 12:45 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे थे। भाजपा विधायक मनोज टिग्गा ने बताया कि नड्डा और शाह आज दिनभर पार्टी की कई बैठकों की अध्यक्षता करने वाले हैं। वे तीन बड़ी बैठकें करेंगे जिनमें से एक बैठक नेशनल लाइब्रेरी में पार्टी की आईटी सेल के साथ होनी है। दूसरी बैठक पार्टी के विभिन्न मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ है और तीसरी बैठक राज्य के शीर्ष स्तर के नेताओं के साथ अलग से होगी।