मुजफ्फरपुर। जिले में पहली बार शुरू किये गये महानगरों की तर्ज पर हाईटेक ट्रैफिक सिग्नल के तहत पहले दिन कुल 2943 राहगीरों के विभिन्न वाहनों का ई चालान कटा । इस सिस्टम के तहत सबसे अधिक लाइसेंस प्लेट रीड का 4114 केस तो रॉंग वे का 1120 मामले सामने आए। यह सभी वाहन चालक द्वारा वन वे वाले रुट से होकर अपना वाहन चलाये तो ट्रिपल लोड वाले भी कम नही है।
387 लोगो ने ट्रिपल लोड होकर अपना बाइक चलाया है । साथ ही बिना हेमलेट के बाइक सवारों की भी संख्या कुछ कम नहीं है। 537 लोगों ने ट्रैफिक नियम की धज्जियां उड़ाई है । साथ ही साथ 452 लोगों ने ट्राफ़िक सिग्नल पर रुकने वाले लाइन को क्रॉस किया है । कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि नए ट्राफ़िक सिस्टम के पहले दिन लोगों ने विभिन्न ट्रैफिक नियमों के तहत बड़े पैमाने पर अपना ई चालान कटा लिया है । यह आंकड़ा सबसे अधिक कलमबाग चौक और माड़ीपुर से निकल कर सामने आया है तो इमलीचट्टी चट्टी में भी इसी तरह के आंकड़े आये है । कुल मिलाकर शहर में चालू किये गए नए ट्राफ़िक सिग्नल का पालन 2943 लोगों द्वारा नही किया गया है ।
बताते चलें कि 10 अप्रैल से जिले के शहरी इलाके में हाईटेक ट्राफ़िक सिग्नल सिस्टम शुरू किया गया है । महज चार मार्गो में तब यह आंकड़ा इतना पहुंचा है अगर पूरे शहरी इलाके में यह सेवा सुचारू हो गया होता तो शायद ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वालों की तादात बढ़ जाती । आंकड़ा ट्राफ़िक व्यवस्था के तहत निकला है अब इसमें सरकार को कुल राजस्व कितना हासिल होगा इसका आकलन सभी का चालान निकलने के बाद ही किया जा सकता है ।