सरायकेला। जिले के आदित्यपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के मांझी टोला के संजय नगर से 72 बोतल नकली शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी राजन कुमार ने बुधवार को बताया कि संजय नगर, मांझी टोला निवासी चरणपाल महंती नामक व्यक्ति के घर से नकली विदेशी शराब का कारोबार करने की जानकारी मिली है। इसके बाद पुलिस ने छापा मारकर चरणपाल के घर से अलग-अलग ब्रांडों की 72 पेटी अवैध नकली विदेशी शराब व पानी की बोतलें आदि बरामद की है। इसके बाद चरणपाल महंती को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र में संचालित विदेशी शराब की दुकानों के मिलीभगत से स्लम बस्तियों में अवैध शराब भट्ठियों का संचालन किया जा रहा है। लाइसेंसी दुकानदारों के साठगांठ से शराब माफिया स्लम बस्तियों में विदेशी शराब को मिलावट कर बेचते हैं। ऐसे अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।