WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोडरमा। जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत केटीपीएस पावर प्लांट में मंगलवार को काम के दौरान करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मंटू यादव के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार युवक पावर प्लांट के मुख्य गेट के समीप बिजली रिपेयरिंग का काम कर रहा था। इसी दौरान करंट के संपर्क में आ गया। घटना के बाद परिजन उसे झुमरीतिलैया शहर के निजी क्लीनिक लेकर पहुंचे, जहां से चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर में चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना के बाद केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री सह कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी सदर अस्पताल पहुंची और मृतक के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि मंटू जिस कंपनी के अधीन काम करता था, उस कंपनी से बात कर उचित मुआवजा दिलाया जायेगा।