बेगूसराय। लोहिया नगर सहायक थाना क्षेत्र एक बार फिर बिजली विभाग के लापरवाही से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना बाघी शांति शाह चौक के समीप की है। मृतक की पहचान रामस्वरूप महतो के 36 वर्षीय पुत्र सुरेश महतो के रूप में की गई है।
सदर अस्पताल पोस्टमार्टम कराने आए परिजनों ने घटना के संबंध में बताया कि बारिश के कारण सरकारी पीपल के पेड़ का टहनी बिजली तार को तोड़ते हुए दुकान पर गिर गया। जिसके कारण दुकान के चदरा में करंट आ गया और उसी में सटने से सुरेश महतो की मौत हो गई।
मृतक के परिजनों का कहना है कि शांति शाह चौक के आसपास किसी भी मोहल्ले में बिजली का पोल नहीं गाड़ा गया है। मुख्य सड़क से बांस एवं किसी तरह तार ले जाकर मोहल्ले वाले बिजली जलाते हैं। इसके लिए कई बार वार्ड पार्षद सहित अन्य लोगों ने बिजली विभाग को पोल लगाने के लिए कहा।
लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। जिसके कारण बांस के सहारे ले जा रहा तार टूटकर गिरने से करंट प्रवाहित हुआ और सुरेश की मौत हो गई। बिजली विभाग परिजनों को मुआवजा दे। फिलहाल पुलिस मंगलवार को शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।