पलामू। चार वर्ष से बंद पड़ी 03603/03604 बरवाडीह चोपन चुनार पैसेंजर ट्रेन चालू होगी। इसके पुनः परिचालन प्रारंभ करने की अधिसूचना रेलवे बोर्ड के द्वारा सोमवार प्रदान कर दी गयी। सबकुछ ठीक ठाक रहा तो जल्द इसकी शुरूआज हो जाएगी।
सांसद पलामू विष्णु दयाल राम इस पैसेंजर ट्रेन को चालू कराने के लिए लगातार प्रयासरत थे। सांसद ने कहा कि उनके अथक प्रयासों के फलस्वरुप बरवाडीह चोपन चुनार पैसेंजर ट्रेन को पुनः परिचालन प्रारंभ करने की अधिसूचना रेलवे बोर्ड के द्वारा आज प्रदान कर दी गयी है। बहुत जल्द उक्त ट्रेन के परिचालन संबंधी तिथि निर्धारित की जाएगी। इस संबंध में लोकसभा में नियम 377 एवं शून्य काल के तहत मामले को लगातार उठाया था एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी को पत्र लिखकर तथा व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर मांग की थी।
उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के दौरान बरवाडीह चोपन चुनार पैसेंजर ट्रेन का परिचालन बंद कर दी गयी थी। इस ट्रेन का परिचालन बंद हो जाने के कारण पलामू-गढवा क्षेत्र के लगभग 11 रेलवे स्टेशनों क्रमशः नगर उंटारी, रमना, मेराल, गढ़वा, गढ़वा रोड़, तोलरा, लालगढ़ बिहार, रजहारा, कजरी, डालटनगंज एवं चियांकी के यात्रियों को आवागमन करने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था। यहां की जनता के द्वारा लगातार इस ट्रेन को प्रारंभ करने की मांग की जा रही थी।