आजमगढ़। लोकसभा चुनाव की तैयारियां में जुटी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जहां एक तरफ केन्द्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव के पूर्वांचल प्रभारी उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत भी हर जिले में एक-एक सीट को लेकर गहन मंथन कर रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को आजमगढ़ जनपद पहुंचे त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने केजरीवाल व अखिलेश यादव की मुलाकात पर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों के एकजुट होने पर बड़ा हमला बोला।
उन्होंने भवनाथ मंदिर में मत्था टेकने के बाद नगर के रोडवेज स्थित एक होटल सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सबको नरेन्द्र मोदी का भय सता रहा है, इसलिए सभी लोग एकजुट हो रहे हैं, लेकिन इनकी कोई सकारात्मक सोच नहीं है। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि जातिवाद की राजनीति ने इस प्रदेश को गुंडाराज में तब्दील कर दिया। अब जातिवाद की राजनीति से ऊपर उठना होगा।
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आज चीन के बार्डर पर एवन सड़क का निर्माण हुआ। 24 घंटे के अंदर सेना देश के किसी भी बार्डर पर सड़क मार्ग से पहुंच सकती है। 40 किमी प्रतिदिन के हिसाब से सड़कें व 14 किमी प्रतिदिन के हिसाब से रेल मार्ग बन रहा है। मेट्रो में आज भारत का पांचवां स्थान है। एयर कनेक्टिविटी में 12 एयरपोर्ट केवल यूपी में बन रहे हैं। हवाई सेवाओं का विस्तार व प्रोत्साहित किया जा रहा है। किसानों की आय दोगुनी करने का प्रयास हमारी सरकार ने पूरा किया है। स्वास्थ्य व नई शिक्षा नीति में भी सरकार ने कार्य किए हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि बेरोजगारी हटाने के लिए सरकार ने मजबूत तरीके से काम किया है। कोरोना कालखंड के वजह से सबकुछ प्रभावित हो गया। इसके बाद से लगातार बेरोजगारी को दूर करने के लिए काम हो रहा है। आज हर जिले में रोजगार मेले लग रहे हैं और युवाओं को रोजगार मिल रहा है।
दिल्ली में महिला पहलवानों के धरने के सवाल पर पूर्व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कहा कि पहलवानों ने नौकरी ज्वाइंन कर लिया है। धरना समाप्त हो गया है और जिस नाबालिग खिलाड़ी ने आरोप लगाया था उसने भी अपने आरोप वापस ले लिए हैं। अब जो कानूनी प्रक्रिया है वह जारी है।
जातिय राजनीति से उप्र में पनपा गुंडाराज
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जनता से अपील किया कि हम राष्ट्र व राष्ट्रहित के लिए मतदान करें। अब जातिय राजनीति बहुत हो चुकी। उन्होंने कहा कि इस जातिय राजनीति ने उप्र को गुंडा राज में धकेलने का काम किया है। उन्होंने बिना नाम लिए सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन्होंने प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में विस्फोट किए उनको माफ करने का काम जातिवाद की राजनीति ने किया। यहां पर अखिलेश यादव जैसे लोग जिन्होंने खुलेआम गुंडों को बनाने का काम किया, उनसे बचने की जरूरत है।
केजरवाली व अखिलेश यादव की मुलाकात को लेकर त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि उनको नरेन्द्र मोदी का भय सता रहा है। इसीलिए सभी लोग भय के कारण इकठ्ठा हो रहे हैं। इसके पीछे देश या कोई सकारात्मक सोच नहीं है। विपक्षी एक होते हैं की नहीं यह तो आगे देखने का विषय है।