गढ़वा। राजकीय श्री बंशीधर महोत्सव 2023 का आयोजन आगामी 3 व 4 मई को किया जाएगा। मंगलवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में श्री बंशीधर महोत्सव आयोजन के लिए उपायुक्त शेखर जमुआर ने जिला पर्यटन संवर्धन परिषद की बैठक आयोजित की। इस बैठक में राज्य सरकार प्राप्त निर्देश के आलोक में तीन व चार मई को काफी धूमधाम एवं भव्य तरीके से महोत्सव आयोजित करने का निर्णय लिया गया। जानकारी देते हुए डीसी श्री जमुआर ने बताया कि महोत्सव के कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आमजनों को पास की अनिवार्यता नहीं होगी।
महोत्सव की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने अधिकारियो को व्यापक रूप से बैनर एवं होर्डिंग के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था, अग्निशमन की व्यवस्था, आमंत्रण पत्र, पार्किंग की व्यवस्था, वाहन की व्यवस्था, मेडिकल कैम्प, भोजन आदि की व्यवस्था को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। साथ ही कार्यक्रम में आमजनों का प्रवेश के लिए पास की अनिवार्यता नही रखने का निर्णय लिया गया। डीसी ने बिना पास के आमजनों को फ्री एंट्री कराने का निर्देश दिया। बैठक में डीसी ने संबंधित पदाधिकारियों को कई अन्य आवश्यक निर्देश दिया।
साथ ही तैयारियों को लेकर गठित विभिन्न कमिटी से सभी संबंधित पदाधिकारियों को सक्रिय भूमिका निभाने का निर्देश दिया डीसी ने कहा कि ससमय आगे भी तैयारियों से जुड़ी समीक्षा बैठक की जाएगी। बैठक में मुख्य रूप से डीडीसी राजेश कुमार राय, वन प्रमण्डल पदाधिकारी उत्तरी दिलीप कुमार यादव, वन प्रमण्डल पदाधिकारी दक्षिणी शशि कुमार, अपर समाहर्त्ता पंकज कुमार सिंह, रंका सीडीओ राम नारायण सिंह, श्री बंशीधर नगर एसडीओ आलोक कुमार, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता प्रदीप सिंह सहितविभिन्न विभागों के पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता सीओ, बीडीओ आदि उपस्थित थे।