खूंटी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्र के हाथों में कठपुतली की तरह नाचने वाली संस्थाएं है। ये संस्थाएं जब चाहे जैसा चाहे आदेश देती हैं। राज्य में योजनाबद्ध तरीके से चुनाव कराया जा रहा है। हमारी सरकार का एक महीना अभी बचा ही हुआ था लेकिन चुनाव आयोग ने पहले ही चुनाव करा दिया। इसमें कोई बात नहीं।
मुख्यमंत्री शनिवार को तोरपा में इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार संदीप गुड़िया के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि इनका कोई काम नहीं। घर-घर में लड़वाओ, समाज में जहर घोलो, भाई-भाई से लड़े, बाप बेटा से लड़े, यही इनकी राजनीति है। व्यापारियों की जमात को गरीब-गुरबा, पिछड़ा और आदिवासी से कोई मतलब नहीं है। इनको सिर्फ पैसा से मतलब है। आप लोगों का सहयोग रहा तो ऐसे हजारों भाजपा को भगाकर गुजरात भेजने का काम करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़े से बड़े राज्य में जितना फोर्स नहीं लगाया जाता, उससे चार से पांच गुणा फोर्स को झारखंड में उतार दिया गया है। भाजपा के कई सीएम यहां घूम रहे हैं। ये अपने को आदिवासी का हितैषी बता रहे हैं। असम में हमारे जात-बिरादरी के लोगों की पहचान छीन ली गई है। यदि हमारी सरकार फिर से बनती है तो हम हर महिला के खाते में एक लाख पहुंचाने का काम करेंगे। यदि मैंने योजना गिनाना शुरू किया तो हमारी योजनाओं के तले विपक्ष दब जाएगा।
उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में इंडिया गठबंधन और एनडीए गठबंधन में प्रतिस्पर्धा शुरू हो चुकी है।
हेमंत ने कहा कि ध्यान रखिएगा महागठबंधन का अलग-अलग क्षेत्रों में लोग खड़े हैं। कहीं पर हाथ छाप है तो कहीं पर तीर धनुष छाप है। इस बार दो चरणों में चुनाव है। समय का अभाव रहेगा। साथ ही कहा कि इस बार इतना सिपाही आपको दिखाएगा कि आपको डराने का कोशिश करेगा लेकिन याद रखिएगा कि वोट आपका अधिकार है। ना कोई छीन सकता है ना कोई लूट सकता है। 13 तारीख को आप सुदीप गुड़िया को वोट दीजिए और जिताईए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां के खनिज संपदा से बड़े-बड़े व्यापारी अमीर होते चले गये और हमारे लोग गरीब होते चले गये। पांच साल में ढाई साल कोरोना में चला गया। जब हम आपलोगों के लिए काम करना शुरू किये तो हमारा टांग खींचना शुरू कर दिया। हमको काम नहीं करने दिया। रोज हमारे विरुद्ध षडयंत्र रचता था। जब षडयंत्र से सके नहीं तो जबरदस्ती हमको जेल में डाल दिया। खैर जब गरीब का हाथ किसी के ऊपर होता है तो उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।